महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पंचतत्व में विलीन
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पंचतत्व में विलीन हो गए हैं । पुणे जिले के बारामती में विद्या प्रतिष्ठान मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

maharashta
6:52 PM, January 29, 2026
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पंचतत्व में विलीन हो गए हैं । पुणे जिले के बारामती में विद्या प्रतिष्ठान मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
दोनों बेटों पार्थ और जय ने उन्हें मुखाग्नि दी, वहीं अजीत पवार की मां, पत्नी सुनेत्रा पवार और दोनों बहनों समेत पूरे परिवार ने उनके अंतिम दर्शन किए । वहीं विद्या प्रतिष्ठान में अपने चहेते ‘दादा’ को अंतिम विदाई देने के लिए पूरे प्रदेश से उनके हजारों समर्थक उमड़े, जिन्होंने अंतिम संस्कार के दौरान ‘अजीत दादा अमर रहे’ के नारे भी लगाए।
इससे पहले लगभग 6 किलोमीटर लंबी अंतिम यात्रा सुबह नौ बजे शुरू हुई । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय ध्वज में लपेटकर उनके गांव काटेवाडी से अंतिम संस्कार के लिए बारामती लाया गया । इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन मौजूद रहे।
आपको बता दें कि बुधवार को उस समय गहरा झटका लगा जब उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार का एक विमान हादसे में निधन हो गया । वह बारामती जा रहे थे, जहां उन्हें कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था। हादसे में विमान में सवार Slab पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें उनके निजी सुरक्षा अधिकारी, एक फ्लाइट अटेंडेंट और दो पायलट शामिल हैं।



