त्योहारों से पहले आम आदमी को बड़ी राहत, GST टैक्स रेट में कटौती
त्योहारों से पहले आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए नए GST रिफॉर्म से तमाम चीजों के टैक्स रेट में कटौती हो चुकी है, जो 22 सितंबर से लागू होगा ।

delhi
5:06 PM, September 4, 2025
त्योहारों से पहले आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए नए GST रिफॉर्म से तमाम चीजों के टैक्स रेट में कटौती हो चुकी है, जो 22 सितंबर से लागू होगा । इस जीएसटी रिफॉर्म से हर वर्ग को लाभ मिलेगा, क्योंकि डेली इस्तेमाल होने वाली चीजों से लेकर टीवी-एसी फ्रीज तक के दाम घट जाएंगे ।
दिल्ली में बुधवार को जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक हुई ।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे। अब जीएसटी स्लैब 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत को समाप्त कर दिया गया. जीएसटी स्लैब में बदलाव से जरूरत की बहुत सी चीजें सस्ती हो गईं हैं ।