Lakhimpur Breaking news : अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान
महेवागंज के गोलदार अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेकर अस्पताल को सीज कर दिया।

lakhimpur
6:33 PM, August 22, 2025
ऋषि कांत शर्मा (संवाददाता)
लखीमपुर खीरी।
★ महेवागंज के गोलदार अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान
★ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर अस्पताल सील
★ सीएमओ और एसडीएम सदर ने दलबल के साथ की कार्रवाई
★ अस्पताल में भर्ती मरीजों को जिला महिला अस्पताल शिफ्ट किया गया
★ जांच के आदेश, प्रशासन बोला- लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी
★ प्रसूता का इलाज सृजन अस्पताल में जारी
★ एडीएम अनिल कुमार रस्तोगी ने अस्पताल जाकर लिया प्रसूता का हालचाल
★ डीएम ने कहा- खीरी का हर शख्स मेरा परिवार, प्रशासन हर मदद को तैयार
★ प्रसूता के इलाज का पूरा खर्च डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल स्वयं उठाएंगी
★ प्रसूता की हालत में लगातार हो रहा सुधार