जम्मू-कश्मीर चुनाव : अंतिम चरण में वोटरों में गजब का दिखा उत्साह, पांच बजे तक 65 प्रतिशत मतदान दर्ज
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान खत्म हो चुका है । मिली जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया ।

delhi
6:47 PM, October 1, 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान खत्म हो चुका है । मिली जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया । अंतिम चरण कद चुनाव में पूर्व दो डिप्टी सीएम के भाग्य का फैसला भी मतपेटी में बन्द हो गया
जम्मू-कश्मीर में शाम 5 बजे तक 65.5 प्रतिशत वोटिंग हुई । इससे पहले शाम 3 बजे तक 40 विधानसभा सीटों पर 56.0 मतदान हुआ था । जबकि दोपहर एक बजे तक 44 प्रतिशत, 11 बजे तक 28.12% मतदान हुआ था ।
चुनाव के इस चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 40 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ । सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी जा रही थी । आपको बताड़न कि केंद्र शासित प्रदेश के 39.18 लाख से अधिक मतदाता 415 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे । इन उम्मीदवारों में दो पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और मुजफ्फर बेग भी शामिल हैं।