भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया 'माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई'
विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है । उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए दी है । विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि "माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना
delhi
11:07 AM, August 8, 2024
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है । उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए दी है । विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि "माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना, आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 । आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी।
आपको बतादें कि कुश्ती में फाइनल में पहुंचने के बाद देश को विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की उम्मीदें थी । इसके लिए दुआओं का दौर भी शुरू हो चुका था लेकिन 7 अगस्त की दोपहर भारतीय कुश्ती संघ ने रक बयान जारी कर साफ कर दिया कि वजन कुछ ज्यादा होने की वजह से विनेश को टूर्नामेंट से डिसक्वालिफाइड कर दिया गया है। एकाएक मिले इस दुःख को विनेश भी संभाल नहीं सकीं ।जिसके बाद उन्हें खेल गांव के पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया । बताया जा रहा था कि वह डिहाइड्रेशन से बेहोश हो गई थीं। मौजूदा समय में वह ठीक हैं, लेकिन वह पूरी तरह से हार चुकी हैं ।