भारत का पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू, पाकिस्तान के सभी नौ आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक
भारत ने 26 नागरिकों के खून का बदला ले लिया है । पाकिस्तान के सभी नौ आंतकी ठिकानों पर भारत के हमले सफल रहे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं ।

delhi
7:53 AM, May 7, 2025
पहलगाम हमले के जवाबी कार्रवाई में भारत ने बुधवार रात पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
पहलगाम हमले के 15 दिनों बाद भारत ने 26 नागरिकों के खून का बदला ले लिया है । पाकिस्तान के सभी नौ आंतकी ठिकानों पर भारत के हमले सफल रहे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं । अधिकारियों ने बताया कि जिन नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है। ये दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं । लाहौर से थोड़ी दूरी पर स्थित मुरीदके, एक विशाल ‘मरकज़’ यानी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का अड्डा है और बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य गढ़ है।
रक्षा मंत्रालय ने 1.44 बजे एक बयान में कहा, "थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।"
इसमें कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई "केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली" प्रकृति की रही है तथा किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है।