IND Vs SA T20 : क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोहरे के कारण रद्द हुआ क्रिकेट मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चौथा टी20 मैच कोहरे के कारण रद्द हो गया । तय समय के अनुसार मैच में टॉस शाम साढ़े 6 बजे होना था, लेकिन कोहरे के कारण अंपायर्स ने रद्द

lucknow
12:27 AM, December 18, 2025
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चौथा टी20 मैच कोहरे के कारण रद्द हो गया । तय समय के अनुसार मैच में टॉस शाम साढ़े 6 बजे होना था, लेकिन बार-बार निरीक्षण के बाद अंपायर्स ने यहां के हालात को खेलने के अनुरूप नहीं पाया। ऐसे में सीरीज का अगला मैच निर्णायक बन गया है, जो 19 दिसंबर को अहमदाबाद में आयोजित होगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा टी-20 मैच रद्द हो गया है । घने कोहरे की वजह से अंपायर्स को मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टी-20 मुकाबले को कोहरे के कारण रद्द किया गया है।
तय समय के अनुसार, टॉस का सिक्का 6 बजकर 30 मिनट पर उछलना था। हालांकि, कोहरे के कारण मैच में देरी होती चली गई। अंपायर्स ने 3 घंटे तक इंतजार किया और कई बार इंस्पेक्शन भी किया गया। हालांकि, कोहरा लगातार बढ़ता ही गया और आखिर में अंपायर्स को मैच रद्द करना पडा़।



