तीसरे और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।

indaur
12:00 AM, January 19, 2026
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में , 8 विकेट पर 337 रन बनाए । सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 4 गेंदों में 5 और हेनरी निकोलस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मगर इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे डेरिल मिचेल ने 131 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 88 गेंदों में 106 रन बनाए थे। वहीं, माइकल ब्रेसवेल ने 18 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के दिए 338 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। 71 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (23), श्रेयस अय्यर (3) और केएल राहुल (1) के रूप में भारत ने 4 विकेट गंवा दिए।
इसके बाद विराट कोहली और नीतीश कुमार रेड्डी ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और आगे बढ़ाया । दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 88 रनों की शानदार साझेदारी हुई, लेकिन फिर नीतीश रेड्डी 57 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हो गए ।
इसके बाद विराट कोहली ने हर्षित राणा के साथ पारी को आगे बढ़ाया और विराट कोहली ने शतक और हर्षित राणा ने अर्धशतक लगाया लेकिन विराट कोहली के आउट होते ही भारत के जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई।



