यदि आप बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए
सोनभद्र में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है । सोनभद्र में नवयुवकों के लिए SIS लिमिटेड द्वारा जनपद के सभी पंचायत परिसर में भर्ती कैम्प लगाया जा रहा है ।

sonbhadra
11:20 PM, April 12, 2025
सोनभद्र में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है । सोनभद्र में नवयुवकों के लिए SIS लिमिटेड द्वारा जनपद के सभी पंचायत परिसर में भर्ती कैम्प लगाया जा रहा है ।
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर तथा अधिकारी के लिए निकली भर्ती 16 अप्रैल से 29 अप्रैल तक विकास खंड अधिकारी एवं जिला सेवायोजन अधिकारी के समन्वय से भर्ती का आयोजन किया गया है ।
भर्ती तिथि व स्थान
1 - 16 अप्रैल को चोपन ब्लॉक परिसर
2 - 17 अप्रैल को कोन ब्लॉक परिसर
3 - 19 अप्रैल को दुद्धी ब्लॉक
4 - 21 अप्रैल - करमा ब्लॉक
5 - 18 अप्रैल को रेणुकूट हिंडालको
7 - 23 अप्रैल घोरावल ब्लाक परिसर
8 - 24 अप्रैल नागवा ब्लॉक परिसर
9 - 25 अप्रैल राबर्ट्सगंज ब्लॉक परिसर
10 - 28 अप्रैल बभनी ब्लॉक परिसर
11- 29 अप्रैल म्योरपुर ब्लॉक परिसर
भर्ती अधिकारी राहुल साहू ने बताया कि भर्ती में शामिल होने के लिये उम्र 19 से 40 साल होनी चाहिए । भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के लिए वेतनमान 14000₹ से 22000₹ तक दिया जायेगा ।
नोट : अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे- भर्ती अधिकारी 9131557489