Gazipur news : पुलिस ने 85 लाख रूपये के अवैध हेरोईन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
थाना जमानिया व एएनटीएफ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 425 ग्राम नाजायज हिरोईन ( जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 85 लाख रु0) व 01 अदद एन्ड्राईड मोबाईल के साथ 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

gazipur
6:51 PM, December 23, 2025
फैयाज़ खान मिस्बाही (ब्यूरो)
गाजीपुर। थाना जमानिया व एएनटीएफ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 425 ग्राम नाजायज हिरोईन ( जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 85 लाख रु0) व 01 अदद एन्ड्राईड मोबाईल के साथ 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22.12.2025 को थाना जमानिया व व एएनटीएफ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ (हिरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले 01 नफर अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र नथुनी राम को 425 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन के साथ पाण्डेय मोड़ से दिलदारनगर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 462/2025 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।



