Gazipur news : डालिम्स सनबीम स्कूल जखनिया में मनाया गया लोकरक्षक सेनानी हाजी साबिर अली का जन्मोत्सव
डालिम्स सनबीम स्कूल जखनिया में लोकरक्षक सेनानी हाजी साबिर अली एडवोकेट का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा, सम्मान एवं गरिमामय वातावरण में धूमधाम से मनाया गया।

gazipur
2:55 PM, January 2, 2026
फ़ैयाज़ खान मिस्बाही (ब्यूरो)
◆ क़ुरआन पढ़कर किया गया इसाले सवाब
◆ जरूरतमंदों में कंबल वितरण कर दी गई मानवता की मिसाल
जखनिया (गाजीपुर)। डालिम्स सनबीम स्कूल जखनिया में लोकरक्षक सेनानी हाजी साबिर अली एडवोकेट का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा, सम्मान एवं गरिमामय वातावरण में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत क़ुरआन पढ़कर किया गया,फिर उसके बाद ज़रूरतमंदो में कम्बल बांटा गया।इस कड़कड़ाती ठण्ड में कम्बल पाकर ज़रूरतमंदो ने डायरेक्टर आमिर अली के प्रति दिल से आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर शिक्षा, राजनीति एवं समाजसेवा से जुड़े अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी हाजी साबिर अली एडवोकेट के पुत्र आरिफ अली उर्फ दानिश रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर आमिर अली ने हाजी साबिर अली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। डालिम्स सनबीम स्कूल के डायरेक्टर आमिर अली ने कहा के उनके पिता जी हाजी साबिर अली एडवोकेट ने जखनिया में शिक्षा की जो अलख जगाई है उनको वो बहुत आगे ले जायेंगे.
उन्होंने कहा के आज डॉ भीम राव अम्बेडकर इंटर कॉलेज, साबिर अली गर्ल्स डिग्री कॉलेज, साबिर अली प्राइवेट आई टी आई, मदरसा मुहम्मद अली दिनी व असरी, मिनी आई टी आई और इस में एक नया अध्याय जोड़ते हुवे डालिम्स सनबीम स्कूल की भी शुरुआत पिछले सत्र से हो गई है.
आज 150 स्टॉफ और हज़ारों बच्चों के साथ एक पुरा परिवार है हम.
कार्यक्रम का कुशल संचालन डालिम्स सनबीम स्कूल के कोऑर्डिनेटर कृतिक पाण्डेय ने किया।
आये हुवे मेहमानों को शाल और मोमेंटो दिया गया।
इस अवसर पर डालिम्स स्कूल की दार्जिलिंग टीचर्स द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में ज्वाइंट डायरेक्टर रुबीना खान, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, सपा विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव राजू, अर्श पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनिल यादव, एडवोकेट रंगीला यादव, हैदर अली, इरफान अजीज खान, नेहाल अहमद, राममूरत लेखपाल, रामचंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष वजीर भारती, देवनारायण सिंह, जमुना यादव एवं दिनेश यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने लोकरक्षक सेनानी हाजी साबिर अली एडवोकेट के देश की आज़ादी में दिए गए योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया तथा नई पीढ़ी को देशभक्ति, ईमानदारी और समाजसेवा की प्रेरणा लेने की सीख दी।



