लंबी बीमारी के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया । उन्होंने दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में दोपहर करीब एक बजकर 12 मिनट में आखिरी सांस ली. वह 79 वर्ष के थे

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक
delhi
4:52 PM, August 5, 2025
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया । उन्होंने दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में दोपहर करीब एक बजकर 12 मिनट में आखिरी सांस ली. वह 79 वर्ष के थे ।
सत्यपाल मलिक अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के अंतिम राज्यपाल रहे. उनके कार्यकाल के दौरान ही 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया था और जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करके उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किया गया था ।
वह अक्टूबर 2017 से अगस्त 2018 तक बिहार के राज्यपाल रहे । उन्हें 21 मार्च 2018 से 28 मई 2018 तक ओडिशा के राज्यपाल के रूप में कार्य करने का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया । जम्मू-कश्मीर के दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित होने के बाद सत्यपाल मलिक को गोवा का 18वां राज्यपाल नियुक्त किया गया । उन्होंने अक्टूबर 2022 तक मेघालय के 21वें राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया ।
सत्यपाल मलिक का जन्म उत्तर प्रदेश में बागपत के हिसावदा गांव में 24 जुलाई 1946 को हुआ. सत्यपाल जब दो साल के थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था ।