बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जारी किया पहला बयान, हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पहला बयान जारी किया है । उन्होंने हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । अपने मार्मिक संबोधन मे शेख हसीना ने 15 अगस्त 1075 की घटना को याद किया
delhi
11:40 PM, August 13, 2024
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पहला बयान जारी किया है । उन्होंने हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । अपने मार्मिक संबोधन मे शेख हसीना ने 15 अगस्त 1075 की घटना को याद किया ।
पूर्व पीएम शेख हसीना ने अपनी पार्टी अवामी लीग के नेताओं, कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों के खिलाफ हिंसा को ‘आतंकवादी हमला’ करार दिया । उन्होंने पद छोड़ने के बाद जारी अपने पहले बयान में कहा, “मुझे न्याय चाहिए।” हसीना ने बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हुई भारी हिंसा पर शोक जताते हुए कहा, “मेरी संवेदनाएं मेरे जैसे उन लोगों के साथ हैं जो अपने प्रियजन को खोने के दर्द से जूझ रहे हैं। मैं मांग करती हूं कि इन हत्याओं और बर्बरता में शामिल लोगों की उचित जांच की जाए और दोषियों की पहचान करके उन्हें सजा भी दी जाए।”
हसीना ने बयान में कहा कि "जुलाई से अब तक, आंदोलन के नाम पर बर्बरता, आगजनी और हिंसा में कई जाने गई हैं। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं और उनके प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जो मेरी तरह अपने प्रियजनों को खोने के दर्द के साथ जी रहे हैं।"
प्रदर्शनों में कई छात्रों, शिक्षकों, पुलिसकर्मियों, पत्रकारों, अवामी लीग के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी। हसीना ने कहा कि "मैं मांग करती हूं कि इन हत्याओं और बर्बरता में शामिल लोगों को सख्त सजा दी जाए।"