Film news : राहुल सिंह ने अरुण कुमार दुबे के निर्देशन में बन रही "वचन माई के" फिल्म की शूटिंग की समाप्त
भोजपुरी सिनेमा जगत में रिबेल स्टार के नाम से प्रसिद्ध राहुल सिंह ने "वचन माई के" फिल्म की शूटिंग समाप्त कर दुर्गा पूजा के अपने गांव पहुंच चुके हैं।
mumbai
3:23 PM, October 10, 2024
कुलदीप चौरसिया
भोजपुरी सिनेमा जगत में रिबेल स्टार के नाम से प्रसिद्ध राहुल सिंह ने "वचन माई के" फिल्म की शूटिंग समाप्त कर दुर्गा पूजा के अपने गांव पहुंच चुके हैं। अपनी फिल्म चिट्ठी को सिनेमाघरों में रिलीज करवाने के लिए लग चुके जोकि दीवाली के शुभ अवसर पर रिलीज होने की संभावना है जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है।
गौरतलब है कि आई फिल्म प्रस्तुत व संध्या मूवीज इंटरनेशनल कृत भोजपुरी फिल्म "वचन माई के" की शूटिंग जौनपुर जिले के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही थी जिसकी शूटिंग अब समाप्त हो चुकी है। वहीं इस फिल्म के निर्देशक अरुण कुमार दुबे हैं और निर्माता सतीश कुमार शाह हैं। फिल्म शाहनवाज अली लिखा है, संगीत सावन कुमार ने दिया। गीत अजीत मंडल और पिंटू गिरी ने लिखा है। छायांकन स्वप्रिंल, संकलन संतोष हरावड़े का हैं।
वहीं बात करें मुख्य कलाकारों की तो राहुल सिंह, स्मिता सना, आलोक बाबू, पल्लवी गिरी, अयाज खान, संदीप कुमार सैंडी, जेपी सिंह, उमाकांत राय, धर्मेंद्र श्रीवास्तव हैं।