ED की बड़ी कार्यवाही, नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग सोनिया राहुल समेत कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दायर की चार्जशीट
ED ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में इन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दायर की है ।

delhi
10:39 AM, April 16, 2025
प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में इन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। स्पेशल जज विशाल गोगने ने 9 अप्रैल को दाखिल चार्जशीट की जांच की है और इस मामले में आगे की कार्यवाही या सुनवाई के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की है। माना जा रहा है कि इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इसे लेकर कांग्रेस देशभर में बुधवार को ईडी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी।
*कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा, "पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सरकार की विपक्ष के खिलाफ बदले की भावना की कोई सीमा नहीं है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ राजनीति से प्रेरित और मनगढ़ंत नेशनल हेराल्ड मामले का इस्तेमाल कर कार्रवाई की जा रही है ताकि विपक्ष की आवाज को चुप कराया जा सके. यह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की हताशा को दर्शाता है, जो लोगों की चिंताओं को दूर करने में विफल रहे हैं और लगातार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं*