Sonbhadra news :किन्नर किरन के द्वारा जरूरतमंदो मे बांटी गई इमदाद, चावल कपड़ा सहित दिया आर्थिक सहयोग
समाज मे जरूरतमंदो की मदद के लिए कोई न कोई फरिश्ता बनकर आ जाता हैं जिससे गरीबों का मदद होता हैं। ईद को देखते हुए शुक्रवार को दुद्धी मे किन्नर किरन की टोली ने जुम्मा अलविदा की नमाज के बाद कई गरीब

इमदाद बाँटती किन्नर किरन व अन्य
sonbhadra
7:56 PM, March 28, 2025
रमेश ( संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र। समाज मे जरूरतमंदो की मदद के लिए कोई न कोई फरिश्ता बनकर आ जाता हैं जिससे गरीबों का मदद होता हैं। ईद को देखते हुए शुक्रवार को दुद्धी मे किन्नर किरन की टोली ने जुम्मा अलविदा की नमाज के बाद कई गरीब पुरुषो एवं महिलाओं को चावल, कपड़े तथा कुछ आर्थिक सहयोग भी बांटी। गरीब महिलाएं एवं पुरुष किन्नर के हाथों सहयोग पाकर फुले नही समा रहें थे।किन्नर किरन ने बताया कि हमलोग समाज के जरूरतमंद की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और मुख्य त्यौहारों पर इमदाद बाँटने का काम करते हैं क्योंकि गरीब भी ख़ुशी -ख़ुशी त्यौहार मना सके। उन्होंने बताया कि होली, ईद और दीपावली सहित अन्य अवसरों पर मदद करते हैं ताकि त्यौहार मे ग़रीबी आड़े