अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर चला डोनाल्ड ट्रंप का जादू, 47 वें राष्ट्रपति बने
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप का जादू चल गया है। उन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की है और कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

डोनाल्ड ट्रंप
america
1:04 AM, November 7, 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप का जादू चल गया है। उन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की है और कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी।
फ्लोरिडा के पार्टी मुख्यालय के बाहरोउमड़े समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह अब अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे और अमेरिका को एक बार फिर से महान बनाएंगे। समर्थकों के नारों के बीच ट्रंप ने कहा कि हम सभी स्विंग स्टेट जीतेंगे। यहां से अमेरिका के लिए सुनहरे दौर की शुरुआत होगी। हमें ऐसी जीत की कल्पना नहीं थी। अब सीनेट पर हमारा कंट्रोल वापस आ गया है। रिपब्लिकन नेता ने कहा कि उनकी हर सांस अमेरिका के लिए है। राष्ट्रपति पद पर जीत के साथ ट्रंप को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। राष्ट्रपति पद पर जीत में स्विंग स्टेट पेन्सिलवेनिया ने बड़ी भूमिका निभाई।