देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे ज्ञानेश कुमार
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार को नए सीईसी के नाम को फाइनल करने के लिए एक बैठक की थी। ज्ञानेश कुमार मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह लेंगे ।

नए CEC ज्ञानेश कुमार
delhi
12:21 AM, February 18, 2025
देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार नियुक्त किए गए हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार को नए सीईसी के नाम को फाइनल करने के लिए एक बैठक की थी। ज्ञानेश कुमार मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह लेंगे ।
ज्ञानेश कुमार को सोमवार को 26वां मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया, मौजूदा चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है।
केरल कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली समिति ने नियुक्त किया था।
CEC के बारे में
ज्ञानेश कुमार ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इसके बाद आईसीएफएआई, इंडिया से बिजनेस फाइनेंस और एचआईआईडी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए से पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। वे 1988 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं । ज्ञानेश कुमार संसदीय मामलों के मंत्रालय में सचिव रह चुके हैं। वह केरल कैडर के 1988 बैच के हैं। वह अमित शाह के अधीन सहकारिता मंत्रालय में सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए। कुमार ने गृह मंत्रालय में सेवा करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जब 2019 में अनुच्छेद 370 को अप्रभावी घोषित किया गया, तो वह गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर डेस्क के प्रभारी थे।
CEC ज्ञानेश कुमार गुप्ता की पुत्री और दामाद दोनों यूपी कैडर के IAS हैं । ज्ञानेश कुमार की पुत्री मेधा रूपम DM कासगंज के पद पर तथा दामाद मनीष बंसल DM सहारनपुर के पद पर तैनात है ।