हरियाणा में कांग्रेस और आप के गठबंधन में लगा ब्रेक, आप ने जारी किया 20 उम्मीदवारों की सूची
हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना लगभग खत्म हो गयी है । जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है ।
delhi
6:50 PM, September 9, 2024
हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना लगभग खत्म हो गयी है । जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है ।
आप ने अपनी पहली सूची में 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है । जिन 20 सीटों पर नामों की घोषणा की गई है उनमें 11 सीटों पर कांग्रेस पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
आप ने नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कालायत से अनुराग ढांडा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंदा से जयपाल शर्मा और समालखा से बिट्टू पहलवान को टिकट दिया गया है। उचाना कला से पवन फौजी और रनियां से हैपी रनियां उम्मीदवार बनाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि आप कांग्रेस से 10 सीट मांग रही थी जबकि कांग्रेस 5 सीट तक समझौता करने की मूड में थी ।ऐसे में अब यही माना जा रहा है कि आप हरियाणा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ।