बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का पत्रकारों को तोहफा, पेंशन राशि में इजाफा
बिहार चुनाव की तैयारियों के बीच सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब बिहार के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिल रही पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है

patana
4:34 PM, July 26, 2025
बिहार चुनाव की तैयारियों के बीच सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब बिहार के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिल रही पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है ।
इस संबंध में नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि सरकार पत्रकारों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है। नई व्यवस्था के तहत अब राज्य के पेंशनधारी पत्रकारों को पहले से अधिक आर्थिक सहायता मिलेगी।
अब बिहार में सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार की जगह 15 हजार पेंशन की राशि प्रदान करने की घोषणा की गयी है । साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार की जगह 10 हजार की पेंशन राशि दी जाएगी ।