Chhattisgarh News : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद
बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों की मौत हुई है। वहीं, बुरी खबर ये है कि मुठभेड़ में 3 जवान भी शहीद हो गए हैं।

chhattisgarh
10:02 PM, December 3, 2025
बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों की मौत हुई है। वहीं, बुरी खबर ये है कि मुठभेड़ में 3 जवान भी शहीद हो गए हैं।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने जवानों की शहादत की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मुठभेड़ बीजापुर–दंतेवाड़ा की सीमा के पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में हुई। इस दौरान दो जवान घायल भी हुए, जिनमें से एक की हालत स्थिर बताई जा रही है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
अब तक सर्चिंग के दौरान 12 माओवादी कैडरों के शव बरामद कर लिए गए हैं । वहीं, नक्सली ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक, गोलाबारूद और हथियार मिले हैं।



