चैंपियन ट्राफी : भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत, विराट के शतक से भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
दुबई में खेले जा रहे भारत पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है । मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रन का स्कोर खड़ा किया था।

विराट कोहली
delhi
11:57 PM, February 23, 2025
दुबई में खेले जा रहे भारत पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है । मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया है।
इससे पहले, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। बाबर आजम और इस मैच में फखर जमां की जगह आए इमाम उल हक ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी। हार्दिक पांड्या ने इस साझेदारी को पनपने नहीं दिया। उन्होंने 41 के कुल स्कोर पर बाबर को आउट किया जो 26 गेंदों पर 23 रन ही बना सके। इमाम की पारी का अंत अक्षर पटेल ने एक शानदार थ्रो से किया। वह 26 गेंदों पर 10 रन ही बना सके ।
इससे पहले 242 रन का पीछा करते हुए भारत ने दमदार शुरुआत की। खासकर रोहित शर्मा आक्रामक दिखे। कप्तान ने दूसरे ओवर में नसीम शाह को निशाना बनाते हुए एक चौका और एक छक्का जड़ते हुए 10 रन जुटाए तो अगले ओवर में शुभमन गिल ने शाहीन को दो चौके ठोके। यह साझेदारी खतरनाक होते दिख रही थी कि रोहित शर्मा 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। उन्हें शाहीन ने बोल्ड किया, जबकि वह 15 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का के दम पर 20 रन बनाकर लौटे।
कोहली ने इस मैच में 111 गेंदों पर सात चौके और बिना छक्के के नाबाद 100 रनों की पारी खेली। ये कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक है। वहीं वनडे में कोहली ने 456 दिन बाद शतक जमाया है। उनकी इस पारी के बूते भारत ने पाकिस्तान द्वारा रखे गए 242 रनों के टारगेट को 42.3 ओवरों में हासिल कर लिया।
टीम इंडिया का अगला मुकाबला अब न्यूजीलैंड से होना है, ये मैच 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाना है।