बसपा प्रमुख मायावती ने किया बड़ा एलान, अब वह देश में कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की मुखिया मायावती ने राज्य की 9 सीट पर हुए उपचुनाव में करारी हार मिलने के बाद बड़ा ऐलान किया है ।

पूर्व सीएम मायावती
lucknow
5:20 PM, November 24, 2024
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की मुखिया मायावती ने राज्य की 9 सीट पर हुए उपचुनाव में करारी हार मिलने के बाद बड़ा ऐलान किया है । उन्होंने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा, हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि अब वह देश में कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी । इस बड़े ऐलान के साथ मायावती ने चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाया ।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा की सीटों पर हुए उपचुनाव में इस बार जो मतदान हुआ है और उसके बाद जो कल नतीजे आए हैं, उसको लेकर लोगों में आम चर्चा है कि पहले देश में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते थे और अब तो EVM के जरिए भी ये कार्य किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बहुत दुख और चिंता की बात है। देश में लोकसभा और राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ खासकर उपचुनावों में तो अब ये कार्य काफी खुलकर किया जा रहा है। ये सब हमें हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में देखने को भी मिला है।