UP News : 30 अप्रैल को थी BSF जवान की शादी, छुट्टी रद्द की सूचना के बाद लौटा बॉर्डर, पिता बोले- अब भारत मां की रक्षा करेगा
पाकिस्तान द्वारा लगातार भारत के लिए किए जा रहे साजिश व हमले का माकूल जबाब भारतीय सेना दे रही है। सरकार द्वारा सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए जवानों की छुट्टियों को रद्द करते हुए वापस बुला लिया है।

बीएसएफ जवान शिवा सिंह राजपूत
kanpur dehat
10:02 PM, May 9, 2025
पहलगाम में आतंकी घटना के बाद भारत द्वारा लगातार पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया जा रहा है। पाकिस्तान द्वारा लगातार भारत के लिए किए जा रहे साजिश व हमले का माकूल जबाब भारतीय सेना दे रही है। सरकार द्वारा सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए जवानों की छुट्टियों को रद्द करते हुए वापस बुला लिया है।
कानपुर देहात का बीएसएफ जवान शिवा सिंह राजपूत अपनी शादी के लिए छुट्टी लेकर 21 अप्रैल को घर आया था और 30 अप्रैल को उनकी शादी थी । अभी हाथों से शादी की मेंहदी फीकी भी नहीं हुई कि अचानक सरकारी फरमान ने उसे वापस बार्डर पर बुला लिया गया । छुट्टीयां रद्द होते ही जवान शिवा सिंह राजपूत तुरंत जाने की तैयारी करने लगा । उनके पिता ने बताया मेरा एक ही बेटा हैं, अब वह भारत मां की रक्षा करेगा और भारत मां इसकी रक्षा करेगी। शिवा सिंह राजपूत को तेज बुखार भी था लेकिन अस्पताल से सिर्फ इसलिए छुट्टी ले ली की देश की सेवा के जाना हैं । अपने तन पर बीएसएफ की वर्दी पहनकर जवान खुद को काफी गौरान्वित महसूस कर रहा था । उन्होंने कहा कि यदि उसे मौका मिला तो पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा ।