सांसद कंगना रनौत के बयान से बीजेपी बैकफुट पर, कांग्रेस ने पूछा यह बयान निजी है या फिर पार्टी का
हरियाणा में विधानसभा चुनाव हैं और चुनावी मौसम में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत के एक बयान ने सूबे की सत्ताधारी बीजेपी को असहज कर दिया है।
delhi
3:33 PM, August 26, 2024
हरियाणा में विधानसभा चुनाव हैं और चुनावी मौसम में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत के एक बयान ने सूबे की सत्ताधारी बीजेपी को असहज कर दिया है।
दरअसल कंगना ने किसान आंदोलन पर बयान दिया था जिसमें उन्होंने आंदोलन को अशांति फैलाने के मकसद से पूर्व प्रायोजित बताया था । उन्होंने कहा था, 'आंदोलन के नाम पर उपद्रवी लोग उसमें घुसे हुए थे ।पूरी तैयारी और योजना के साथ इसे अंजाम देने की कोशिश थी । केंद्र में अगर मजबूत सरकार नहीं होती, तो शायद पंजाब में भी हमें बांग्लादेश जैसे हालात देखने को मिल सकते थे ।
कांग्रेस पार्टी की नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा सांसद कंगना रनौत पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "भाजपा सांसद कंगना जी का लेटेस्ट बयान है कि “किसान आंदोलन में लंबी प्लानिंग थी, बांग्लादेश जैसी, और इसके पीछे चीन अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों काम कर रहीं हैं।” उन्होंने आगे सवाल करते हुए लिखा, "क्या यह कंगना जी की निजी राय है या यह BJP और सरकार का मत है? क्या BJP और सरकार भी यह मानती है कि अमेरिका और चीन हमारे देश के अंदर अस्थिरता कर रहे है?"
वहीं कंगना के इस बयान से BJP ने भी किनारा कर लिया है। पंजाब के BJP नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने इसे कंगना का निजी बयान बताया है । उन्होंने कहा कि किसानों पर बोलना कंगना का डिपार्टमेंट नहीं है । यह उनका निजी बयान है । PM मोदी और बीजेपी किसान हितैषी है । कंगना को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए । उन्हें ऐसे बयानों से दूरी बनानी चाहिए ।