दिल्ली MCD चुनाव में बीजेपी को दो सीटों का नुक्सान, कांग्रेस का खुला खाता
दिल्ली नगर निगम (MCD) का चुनाव परिणाम आ गया है। 12 सीटों पर हुए MCD चुनाव में बीजेपी ने 7 तो आप ने 3 सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अपना खाता इस चुनाव में खोला है ।

delhi
12:52 PM, December 3, 2025
दिल्ली नगर निगम (MCD) का चुनाव परिणाम आ गया है। 12 सीटों पर हुए MCD चुनाव में बीजेपी ने 7 तो आप ने 3 सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अपना खाता इस चुनाव में खोला है और उसको एक सीट पर जीत हासिल हुई जबकि ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी की भी एक सीट पर जीत हुई।
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद हुए इस पहले चुनाव में पार्टी को 2 सीटों का नुकसान हुआ है। वहीं, कांग्रेस अपना खाता खोलने में कामयाब रही है। बीजेपी ने जिन वार्डों में जीत दर्ज की उनमें द्वारका-बी, अशोक विहार, ग्रेटर कैलाश, दिचाऊं कलां, शालीमार बाग-बी, विनोद नगर और चांदनी चौक शामिल हैं।
आप ने नरैना, मुण्डका, डाक्षिणपुरी और एक अन्य सीट जीती। कांग्रेस के सुरेश चौधरी ने संगम विहार-A से 3628 वोटों की बढ़त से जीत हासिल की। यह कांग्रेस की एकमात्र जीत रही। चांदनी महल से AIFB के मोहम्मद इमरान जीते।
भाजपा के सुमेर कुमार गुप्ता ने चांदनी चौक से MCD उपचुनाव जीता। जीत के बाद उन्होंने कहा, "हम ट्रैफिक जाम, सीवर, बिजली और पानी से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए काम करेंगे। सीएम ने चांदनी चौक के लिए 100 करोड़ रुपए का फंड देने का वादा किया था और हम इस फंड का इस्तेमाल इलाके के विकास के लिए सही तरीके से करेंगे, और चांदनी चौक का गौरव वापस लाएंगे।"



