भाजपा को मिल सकता है पहला महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, रेस में कई बड़े नाम- सूत्र
भारतीय जनता पार्टी को जल्द नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है । जिसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पार्टी इस बार कुछ नया इतिहास रचने के अलावा बड़ा संदेश देना चाहती है ।

delhi
8:15 PM, July 4, 2025
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी को जल्द नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है । जिसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पार्टी इस बार कुछ नया इतिहास रचने के अलावा बड़ा संदेश देना चाहती है । क्योंकि हाल के कुछ महीनों में कई महत्वपूर्ण चुनाव होने हैं । ऐसे में बीजेपी चाहती है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से वह पूरे देश में अपना एक क्लियर विजन दे सके । इसलिए पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, इस बार भाजपा पहली बार किसी महिला को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप सकती है। इस ऐतिहासिक निर्णय की तैयारी में पार्टी नेतृत्व और संघ विचार कर रहा है।
संभावित महिला उम्मीदवार की इस रेस में तीन प्रमुख महिला नेताओं के नाम सामने आए हैं जिसमें...
निर्मला सीतारमण – देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री रह चुकीं निर्मला सीतारमण संगठन और सरकार दोनों में प्रभावी रही हैं। उन्हें दक्षिण भारत में पार्टी को मजबूत करने के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।
डी. पुरंदेश्वरी – पूर्व केंद्रीय मंत्री और आंध्र प्रदेश भाजपा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष। उन्हें भाषण कौशल और संगठनात्मक अनुभव के लिए जाना जाता है। वे दिवंगत आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामाराव की बेटी हैं।
वनथी श्रीनिवासन – तमिलनाडु की विधायक और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष। वे लंबे समय से संगठन में सक्रिय हैं और महिला सशक्तिकरण की प्रबल समर्थक मानी जाती हैं।
वहीं पुरुष नेताओं की भी मजबूत दावेदारी चल रही है ।हालांकि महिला नेतृत्व की चर्चा प्रमुखता से हो रही है, लेकिन कुछ वरिष्ठ पुरुष नेता भी रेस में हैं जिसमें...
केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद जोशी और शिवराज सिंह चौहान जैसे नेता भी संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं।
भाजपा में राज्य इकाइयों के संगठनात्मक चुनाव लगभग पूरे हो चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है। अंतिम निर्णय भाजपा संसदीय बोर्ड और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सहमति से होगा। बहरहाल अब देखना होगा कि जी0पी0 नड्डा के बाद बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व की कमान कौन संभालता है ।