Bihar News : BPSC के खिलाफ बिहार में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने की लाठीचार्ज
प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों को अब पुलिस ने वहां से हटा दिया है । पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए पहले लाठीचार्ज किया और बाद में उनपर वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की ।
BPSC के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में छात्रों पर वाटर कैनन के बाद लाठीचार्ज करते पुलिसकर्मी
bihar
11:39 PM, December 29, 2024
BPSC के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में छात्रों का प्रदर्शन बीते कई दिनों से जारी है। रविवार शाम को भी छात्र अपनी मांगों को लेकर जेपी गोलंबर चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों को अब पुलिस ने वहां से हटा दिया है । पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए पहले लाठीचार्ज किया और बाद में उनपर वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की ।
बिहार में बीपीएससी छात्रों का प्रदर्शन रविवार को बड़ा रूप ले लिया । पटना के गांधी मैदान में धर्म संसद करने के बाद छात्र नीतीश कुमार से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने लगे थे लेकिन पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास ही छात्रों को रोक दिया । बातचीत का प्रयास किया और जब छात्र नहीं माने तो फिर लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें खदेड़ दिया । लाठीचार्ज में कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं। साथ ही प्रशांत किशोर, उनकी पार्टी के अध्यक्ष समेत 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।