Bihar News : बिहार में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री का आया ऐसा जबाब कि हर कोई रह गया स्तब्ध
बिहार की सियासत में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। इस बार भी सबकी नजरें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर थीं ।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
bihar
10:29 PM, January 4, 2025
बिहार की सियासत में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी । इस बार भी सबकी नजरें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर थीं । राजनीतिक हलकों में यह चर्चा थी कि खरमास खत्म होते ही बिहार की राजनीति में कोई बड़ा मोड़ आ सकता है । हालांकि, इन कयासों के बीच खुद नीतीश कुमार अब फ्रंट लाइन पर आए और उन्होंने स्पष्ट रूप से सबकुछ साफ कर दिया ।
दरअसल, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नए साल के मौके पर कहा था कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। लालू के इस बयान के बाद नीतीश कुमार की ओर से कोई खास रिएक्शन नहीं आया था। इसके बाद से ऐसी अटकलें तेज थीं कि वे फिर से इंडिया गठबंधन का रुख कर सकते हैं।
लालू यादव ने कहा था कि नीतीश के लिए हमारा दरवाजा खुला है और नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। लालू ने कहा कि अगर नीतीश आते हैं तो साथ काहे नहीं लेंगे? नीतीश साथ में आएं, काम करें। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार साथ आते हैं फिर भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे।
गोपालगंज समाहरणालय में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दो बार उनसे गलती हो गई थी और वो इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब हम हमेशा साथ रहेंगे । उन्होंने कहा- 'जनता ने 2005 में काम करने का मौका दिया, हम लोग लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं । इससे पहले बिहार की हालात किस तरह से थी, ये बात किसी से छिपी नहीं हैं।'