Bihar Election : बिहार में लालटेन युग खत्म और सुशासन का दौर शुरू- PM मोदी
NDA के सबसे बड़े चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने मिशन बिहार की शुरुआत समस्तीपुर से की।

samastipur
6:41 PM, October 24, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज से प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है। शुक्रवार को NDA के सबसे बड़े चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने मिशन बिहार की शुरुआत समस्तीपुर के उस गांव से की, जहां बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर का जन्म हुआ था । पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को उनके पैतृक गांव में श्रद्धांजलि दी।
समस्तीपुर में पीएम मोदी ने कहा, नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार में बिहार को जंगल राज से मुक्ति मिली । लालटेन युग खत्म हुआ और सुशासन का दौर शुरू हुआ। उन्होंने जनता से मोबाइल की फ्लैशलाइट जलवाकर सवाल किया, क्या आप लालटेन युग चाहते हैं या प्रकाश का युग? भीड़ ने ‘प्रकाश का युग’ का जवाब दिया जो नीतीश कुमार के शासनकाल की उपलब्धियों की ओर इशारा था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजद वालों ने केवल अपने बेटे-बेटियों का भविष्य बनाया। बिहार के लाखों नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया। एक समय था जब बेगूसराय देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में से एक था। 60 के दशक में यहां फैक्ट्रियां लगीं, रोजगार के अवसर बढ़े लेकिन फिर क्या हुआ? जंगलराज आ गया ।



