Bihar Election : बिहार में प्रथम चरण का मतदान खत्म, अभी तक 64.46 फीसदी हुआ मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है । इस बार लोगों ने जमकर वोटिंग किया। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में अभी तक 64.46 फीसदी मतदान हुआ।

delhi
8:31 PM, November 6, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है । इस बार लोगों ने जमकर वोटिंग किया। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में अभी तक 64.46 फीसदी मतदान हुआ। जबकि कुछ जगहों पर अभी भी मतदान जारी है।
एनडीए और महागठबंधन के बीच पहले चरण में कड़ा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है।
पहले चरण में कई दिग्गजों की किस्मत ईवीेएम में कैद हो गयी। जिसमें प्रमुख रूप से तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हैं । इस चरण में लालू प्रसाद यादव की फैमिली, नीतीश कुमार जैसे लोगों ने मतदान किया है।



