अतुल सुसाइड केस की जांच के लिए जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस टीम
अतुल सुसाइड केस की जांच के लिए जौनपुर पहुंची। बेंगलुरु पुलिस की टीम ने शहर कोतवाली पहुँच कर पुलिस अधिकारियों से घटना की जाँच में मदद मांगी।
बेंगलुरु पुलिस टीम जांच के लिए जौनपुर पहुंची
jaunpur
8:03 AM, December 13, 2024
अतुल सुसाइड केस की जांच के लिए जौनपुर पहुंची। बेंगलुरु पुलिस की टीम ने शहर कोतवाली पहुँच कर पुलिस अधिकारियों से घटना की जाँच में मदद मांगी। जिसपर पुलिस अधिकारियों के साथ घंटो मीटिंग हुई क्योंकि निकिता सिंघानिया के घर पर लटक रहा है।
बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष के घर से एक डेथ नोट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। अदालत की मंजूरी के साथ, महत्वपूर्ण सबूतों के लिए इन वस्तुओं की बारीकी से जांच की जा रही है । अतुल ने पहले ही सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के पासवर्ड लिख लिए थे, जिससे जांच आसान हो गई है ।
बेंगलुरु की मराठाहल्ली पुलिस ने आईटी इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले की जांच तेज कर दी है। एक टीम उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में भी भेजी गई है, ताकि मृतक अतुल सुभाष के ससुराल वालों और अन्य संबंधियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा सके । दरअसल, अतुल ने सुसाइड नोट में पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया को जिम्मेदार बताया था । इन चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है । फिलहाल, निकिता कहां है ये किसी को नहीं पता लेकिन उसके घरवाले जौनपुर में ही हैं और मीडिया के सवालों से बचते नजर आ रहे हैं ।
आपको बतादें कि इन दिनों देश में अतुल के सुसाइड केस की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है ।