बिहार के बाद अब देश के 12 राज्यों में SIR की प्रक्रिया शुरू की जायेगी- मुख्य चुनाव आयुक्त
बिहार के बाद अब देश के 12 अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया शुरू की जाएगी । मुख्य चुनाव आयुक्त ने इसकी घोषणा कर दी है।

delhi
6:19 PM, October 27, 2025
बिहार के बाद अब देश के 12 अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया शुरू की जाएगी । मुख्य चुनाव आयुक्त ने इसकी घोषणा कर दी है। कल यानी 28 अक्टूबर से 12 राज्यों यूपी, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, पुडुचेरी, एमपी, लक्षद्वीप, केरल, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार. इन सभी राज्यों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बताया कि आज रात से ही इन 12 राज्यों और UT की वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी। खास बात है कि अगले साल चुनाव वाले बंगाल में SIR, लेकिन असम में नहीं। चुनाव आयोग का कहना है कि असम में नागरिकता से जुड़े नियम थोड़े अलग है, इसलिए वहां यह प्रक्रिया अलग तरीके से चलेगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि BLO जब घर-घर जाते हैं तो कई बार मतदाता उपलब्ध नहीं होते या कहीं बाहर गए होते हैं, जिससे लिंकिंग में वक्त लगता है | ऐसे में BLO हर घर में तीन बार जाएंगे | प्रवासी मतदाताओं की समस्या को हल करने के लिए यह प्रक्रिया ऑनलाइन भी की जा सकती है | शहरी मतदाता दिन में कार्यालय में रहते हैं, इसलिए वे भी ऑनलाइन प्रक्रिया अपना सकते हैं | BLO की यह जिम्मेदारी होगी कि जब वे एन्यूमरेशन फॉर्म दें, तो मतदाता उसे हस्ताक्षर करके वापस करें. यदि कोई मतदाता मृत है, स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गया है या एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत है, तो वह फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं कर पाएगा, ऐसे मतदाताओं की पहचान करना BLO की जिम्मेदारी होगी |



