एडीएम ने सरकारी स्कूलों का किया निरीक्षण, अध्यापकों के अनुपस्थित मिलने पर जताया खेद, कार्यवाही हेतु डीएम को सौंपी रिपोर्ट
अपर जिलाधिकारी वित्त अरविंद कुमार ने विकास खंड भावलखेड़ा के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।

shahjahanpur
8:32 PM, April 22, 2025
शाहजहांपुर। मंगलवार को अपर जिलाधिकारी वित्त अरविंद कुमार ने विकास खंड भावलखेड़ा के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें कई स्कूलों में ताला लगा मिला और कुछ में बच्चे उपस्थित थे, लेकिन अध्यापक नहीं थे। अध्यापकों की अनुपस्थिति में उन्होंने खुद बच्चों को प्रेयर करायी। निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिशौवा में 8:25 बजे कोई अध्यापक उपस्थित नहीं मिला,जबकि बच्चे मौजूद थे। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरसावा में 8:40 बजे कोई अध्यापक नहीं मिला। इसके अलावा कुआं डॉडॉ में 8:05 बजे और पूर्व माध्यमिक विद्यालय फ़तियापुर में 9:00 बजे ताला लगा मिला। फ़तियापुर स्कूल में 11 बजे तक इंतजार करने के बाद भी कोई अध्यापक या बच्चे नहीं आए। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल कभी-कभी खुलता है और प्रधानाध्यापिका महीने में एक-दो बार आती हैं। स्कूल की शिक्षा व्यवस्था बिगड़ गई है और बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूलों में अध्यापकों का समय से उपस्थित न होना खेदजनक है और 11 बजे तक ताला लगा पाया जाना अक्षम्य है। उन्होंने रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी है और कड़ी कार्रवाई की जा रही है।