सोनभद्र

Sonbhadra News : डीएम की स्वीकृति से सोनपंप नहर हुई चालू

राकेश चौबे

– नहर चालू करने की किसानों ने की थी मांग

मारकुंडी । राबर्ट्सगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत मारकुंडी प्रधान एवं किसानों के अथक प्रयास से मुख्य सोन पम्प नहर एवं सभी माइनरों को 11 जून से चालू करने की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा मिली स्वीकृति से किसानों में हर्ष की लहर दौड़ गई। उक्त के सम्बंध में ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव ने बताया कि इस भीषण गर्मी की तपन से सभी नदी, नाले, ताल इत्यादि सुख गये थे, जिससे आम जनमानस समेत पशु व जंगली जानवर पानी के लिए जगह-जगह भटक रहे थे। वहीं किसान भाई धान की नर्सरी डालने को लेकर काफी परेशान थे। उपरोक्त सभी समस्याओं को लेकर प्रधान एवं किसानों ने जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर 11 जून से मुख्य सोन पम्प नहर चालू करने की मांग किए थे।

इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता ओबरा प्रखंड जेई विशाल शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी की तरफ से स्वीकृत मिल गई है, तत्काल बिजली तकनीकी ठीक करके आज ही सोन पम्प नहर चालू करा दिया गया है।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button