सोनभद्र

नीट परीक्षा कल, तीन केंद्रों पर 1011 अभ्यर्थी होंगे सम्मिलित

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा नीट सात मई को जिले में तीन केंद्रों पर होगी। परीक्षा में कुल 1011 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। सकुशल परीक्षा कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों को तय समय से एक घंटे पहले केंद्र पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

परीक्षा के लिए सिटी को-ऑर्डिनेटर डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ0 अंकुर भाटिया ने बताया कि “डीएवी पब्लिक स्कूल मुसही में 456, सेंट जोसेफ स्कूल राबर्ट्सगंज में 151 और सनबीम स्कूल बिच्छी के केंद्र पर 504 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। तीनों केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र पर उल्लिखित दिशा-निर्देशों का परीक्षार्थी सख्ती से पालन करें और केंद्र पर जांच के दौरान पूर्ण सहयोग करें। अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश पत्र के अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, अपना हैंड सैनिटाइजर, आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य कोई वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र जरूर लाएं। मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। मास्क परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से अंगूठी, ब्रेसलेट, कान व नाक के आभूषण, किसी प्रकार का लिखित या छपे हुए पेज, कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन, ब्लुटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थबैंड, पेजर, डिजिटल घड़ी, खाने-पीने की कोई भी खुली या पैक वस्तु, पर्स, चश्मा, हैंडबैग, टोपी, हेयरपिन, बेल्ट आदि को परीक्षा में न लाने की हिदायत दी गई है। अपराह्न 1:30 के बाद अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page