सोनभद्र

Sonbhadra News : सीएमओ के औचक निरीक्षण में खुली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल, कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मिले अनुपस्थित

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

सोनभद्र । सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने आज जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों पर निरीक्षण किया। इस दौरान देहात क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई। सीएमओ के निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। लापरवाही बरतने पर सीएमओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

सीएमओ आज दोपहर 12.45 बजे सबसे पहले प्रा0स्वा0केंद्र भरहरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में डॉ0 सुनील दूबे (परामर्शी संविदा चिकित्सक) अनुपस्थित पाये गये। ओपीडी में फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश सिंह मौजूद थे। डॉ0 सुनील दूबे का ओपीडी रजिस्टर प्राप्त नहीं हुआ, फार्मासिस्ट ने यह बताया कि उक्त रजिस्टर चिकित्सक द्वारा स्वयं रखा जाता है। अधीक्षक सामु0स्वा0 केन्द्र चोपन को डॉ0 सुनील दूबे का आज का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

दोपहर 1.30 बजे सीएमओ उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ वेलनेस सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान जहाँ सीएचओ सकलदीप उपस्थित मिले, उनके द्वारा तीन सिकिल सेल के मरीजों की स्क्रीनिंग, 5 की टैली कन्सल्टेन्सी एवं तीन मरीजों को ओपीडी में देखा था, एएनएम कुसुमलता क्षेत्र भ्रमण पर थी, सीएचओ ने बताया कि उक्त सेन्टर पर माह में 8-12 प्रसव होता है। सीएमओ ने उक्त हेल्थ वेलनेस सेन्टर को व्यवस्थित किये जाने का निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात सीएमओ दोपहर 2.20 बजे प्रा0स्वा0केन्द्र बड़गवाँ का निरीक्षण किया। इस दौरान परामर्शी संविदा चिकित्सक डॉ0 सबीना अंसारी और होम्योपैथिक चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। वहीं स्वीपर कम चौकीदार अर्चना सिंह 25 फरवरी 2024 से अनुपस्थित पाई गयी। वहीं बृजेश सिंह एल0ए0 सामु0स्वा0केंद्र चोपन गये थे। स्टाफ नर्स पूनम कुमारी उपस्थित थी। सभी अनुपस्थित चिकित्सक/कार्मिकों का अनुपस्थिति दिवस का वेतन रोकते हुए अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब किया है।

वहीं दोपहर 2.45 बजे सीएमओ प्रा0स्वा0केन्द्र घोरिया का निरीक्षण किया, जहां ताला बन्द पाया गया। अधीक्षक ने बताया कि संजय ओझा फार्मासिस्ट लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे है, इनका वेतन आहरित नहीं किया जा रहा है। चूंकि वहां तैनात परामर्शी चिकित्सक द्वारा विगत माह त्यागपत्र दे दिया है, इसलिए अधीक्षक को निर्देशित किया कि स्थानीय व्यवस्था पर किसी अन्य चिकित्सक को तैनात करना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें – Sonbhadra News : गैंगस्टर एक्ट: गैंग लीडर अंगद केवट समेत तीन दोषियों को 10-10 वर्ष की कैद

अंत में दोपहर 3.15 बजे सामु0स्वा0केंद्र चोपन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक ओ0पी0 सिंह एवं डार्क रूम सहायक दिनेश सिंह लम्बे समय से अनुपस्थित मिले। पूछने पर अधीक्षक ने बताया कि इनका वेतन आहरित नहीं किया जा रहा है। वहीं डॉ0 अमन सिद्धीकी आकस्मिक अवकाश पर पाये गये जबकि डेन्टल सर्जन डॉ0 नीतू मल्ल अपनी ड्यूटी पर मौजूद थी।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button