सोनभद्र

Sonbhadra News : ओबरा पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव रद्द होने से छात्र नेता भड़के, किया प्रदर्शन

कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता)

ओबरा (सोनभद्र) । ओबरा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीसरी बार छात्र संघ चुनाव रद्द होने से जहां छात्र मायूस है तो वही छात्र नेताओं ने प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को गहमा गहमी के माहौल में छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहा। छात्रों ने प्राचार्य और शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर ओबरा प्रशासनिक महकमा मौजूद रहा और भड़के छात्र नेताओं को समझाने मे प्राचार्य और पुलिस लगी रही।
छात्रों का कहना है कि यदि छात्र संघ चुनाव नहीं हुआ तो जिला मुख्यालय पर हम सारे छात्र बड़ा आन्दोलन करने को होगे बाध्य।
छात्र एकता ज़िंदाबाद के नारों से प्रचार्य कक्ष और पूरा कॉलेज गूंज उठा था। हालाँकि छात्र जिस तरह से उग्र होकर आंदोलन कर रहे थे तो लग रहा था कि छात्र बहुत दुःखी है। लेकिन गलत शब्दों से संबोधन करने से छात्र को बचना चाहिए। छात्र नेताओं का कहना है कि कॉलेज में छात्रों के सामने तमाम समस्याएं होती हैं जिनमें से दाखिला से लेकर कई चीजों की समस्या छात्रों के सामने आती है। लेकिन पिछले तीन बार से छात्र संघ चुनाव रद्द कर दिया जा रहा है जो सही नहीं है। सभी छात्र संगठनों एक बार फिर से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग तेज़ कर दी हैं। पिछले दो तीन बार से यह मांग उठती रही है, लेकिन इस बार फिर से यह मांग तेज हुई है।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button