सोनभद्र

Sonbhadra News : आफ़त की बारिश ने किसानों को रुलाया, महंगा हो सकता है चावल की मंडी

शान्तनु कुमार

पिछले दो दिनों से लगातार हो रही रिमझिम बारिश ने जहां ठंड बढ़ा दी है औऱ तापमान घटकर 15 पहुंच गया है वहीं किसानों के लिए यह बारिश आफत लेकर आई है। ज्यादातर किसान अभी धान की फसल की कटान तक नहीं किये थे औऱ जिन किसानों ने कटान किया भी था तो उनका धान खेत में ही पड़ा हुआ है। ऐसे में अचानक मौसम में परिवर्तन से किसानों को संभलने तक का मौका नहीं मिला और बारिश से खड़ी फसल के साथ खेत में पड़ा हुआ धान पूरी तरह भीग गया ।

रघुनाथ पुर के रहने वाले हीरालाल जायसवाल का कहना है कि उनकी साल भर की मेनहत पर पानी फिर गया, उन्हें खुद नहीं समझ में आ रहा कि आखिर क्या करें ।

जबकि भोला दुबे तथा श्रीकांत विश्वकर्मा का कहना है कि धान खेत में पड़े रहने से पानी पाकर बीज जमने लगा है और दूसरी तरफ खेत की जुताई न होने से अगली फसल भी पिछड़ रही है ।

बहरहाल जहां एक तरफ लोग महंगाई की मार से जूझ रहे हैं वहीं बारिश से हुई धान की फसल का नुकसान भी लोगों के जेब पर पड़ेगा । क्योंकि उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार बाजार में चावल ऊंचे दामों पर बिक सकते हैं।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button