सोनभद्र

गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

एस प्रसाद (संवाददाता)

म्योरपुर । म्योरपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना म्योरपुर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत
गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सुरेंद्र कुमार यादव उर्फ सोनू पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी ग्राम अंजानी थाना बीजपुर को म्योरपुर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बता दें कि इससे पूर्व में म्योरपुर पुलिस द्वारा बीते 21 दिसंबर 2022 को कटौली तिराहा के पास रनटोला में मुर्धवा-अंबिकापुर मार्ग पर बड़े पैमाने पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते समय 1400 ग्राम अवैध हेरोइन, 10700 रुपए तथा एक स्विफ्ट कार यूपी 64 एआर 9949 एक स्कूटी यूपी 64 ए एल 1378, व एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा पैशन प्रो बिना नंबर के साथ तत्कालीन म्योरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने विजय पटेल पुत्र स्वर्गीय दीनानाथ पटेल निवासी चकरा, थाना सिवान जिला सिवान बिहार, जितेंद्र नाथ उर्फ मुन्ना पुत्र स्वर्गीय रामनरेश निवासी कुंडाडीह टोला चंद्रभान नगर थाना म्योरपुर,सुरेंद्र कुमार यादव उर्फ सोनू पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी ग्राम अंजानी थाना बीजपुर,मीरा देवी उर्फ गुड़िया पत्नी जितेंद्रनाथ उर्फ मुन्ना ग्राम कुंडाडीह टोला चंद्रभान नगर थाना म्योरपुर हाल बता पूर्वी परासी थाना अनपरा ,मनीषा सिंह पत्नी महेंद्र सिंह पुत्री जितेंद्र नाथ उर्फ मुन्ना निवासी बूढ़ादेवी थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर, सुल्तान पुत्र अज्ञात निवासी आलमबाग जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर सभी के विरुद्ध उक्त बरामदी के आधार पर मु०अ०सं० 150/2022 धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट थाना म्योरपुर बनाम का अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमें सुरेंद्र यादव फरार चल रहा था। म्योरपुर पुलिस ने शनिवार को एअरपोर्ट तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, कांस्टेबल सुरज कुमार कांस्टेबल मंगेश कुमार गोड़ शामिल रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page