सोनभद्र

बिजली विभाग की लापरवाही – ट्रांसफार्मर नही लगने से टीएचआर प्लांट का ट्रायल बाधित

रमेश ( संवाददाता )

  • नवम्बर 2022 में ही 6 लाख 26 हजार 487 रुपये पैसा बिजली विभाग के खाते में जमा करने के बाद आज तक नही लगा ट्रांसफार्मर
  • 90 लाख रुपये का टीएचआर प्लांट बना शो पीस

दुद्धी। एक तरफ सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को मिलने वाली रोजगार को लेकर लगातार काम कर रही हैं तो वहीं बिजली विभाग की लापरवाही से दुद्धी टीएचआर प्लांट में ट्रांसफार्मर नही लगने से लाखों की मशीन धूल फांक रही है।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों की माने तो दुद्धी में टीएचआर प्लांट स्थापित करने के बाद नवम्बर माह में ही बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर लगाने के 6 लाख 26 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया लेकिन आज 4 माह बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नही लगाया जा सका,जिसके कारण हर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार पहुचाने का कार्य बाधित हो रहा है तो वहीं टीएचआर प्लांट से जुड़े लोग बिना काम के ही मानदेय उठा रहे हैं तो वहीं समूह की 90 लाख रुपये का प्रोजेक्ट रुका हुआ है जिससे समूह की महिलाओं को हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है।

बता दें कि सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रोजगार उपलब्ध करा रही है, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।सरकार अपनी अधिक से अधिक कार्य समूह के माध्यम से कराने को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं।समूह की महिलाएं सामुदायिक केयर टेकर,बैंकों में बैंक सखी,सोलर लाइट एवं जगह जगह कैंटीन खोलने जैसी कार्य कर रहीं हैं।उसी क्रम में बाल विकास परियोजना विभाग में पुष्टाहार वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए समूह की महिलाओं को पोषाहार उठान करके आंगनबाड़ी तक सुरक्षित पहुचाने की जिम्मेदारी दी।इसी को आगे बढ़ाते हुए अब आंगनबाड़ी में बटने वाले पोषाहार बनाने एवं पैकिंग करने के दुद्धी ब्लॉक मुख्यालय पर टीएचआर प्लांट की स्थापना की गई, इसके लिए समूह के माध्यम से 90 लाख रुपये जमा कराए गए और टीएचआर प्लांट की स्थापना भी कर दी गई।टीएचआर के लिए मंगाई गई बड़ी बड़ी मशीनें ट्रायल के अभाव में 4 महीने से धूल फांक रही हैं।

पावर कारपोरेशन पिपरी के अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार गुप्ता ने सेलफोन पर बताया कि दुद्धी में टीएचआर प्लांट में ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।पोल गाड़ने व तार लगाने के बाद शीघ्र ही ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button