सोनभद्र

बिजली का तार टूटने से गेहूं के खेत में लगी आग, 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)

केकराही। विकासखंड रावर्ट्सगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवखरी में आज दोपहर अचानक बिजली का तार टूट कर खेत में गिरने से गेहूं की खड़ी फ़सल में आग लग गई जिससे आसपास के चार किसानों का लगभग 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड रावर्ट्सगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवखरी में रविवार को दोपहर के समय अचानक बिजली का तार टूट कर गेहूं की खड़ी फसल के खेत मे गिर गया जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई आग धू-धू कर जलने लगी यह देख ग्रामीण खेत पर पहुच आग बुझाने में लग गए ग्रामीण जबतक आग पर काबू पाते तब तक पास के किसान रमेश, झूरी राम, श्याम नारायण, ओम प्रकाश के खेत में भी आग पहुंच गई जिससे सभी किसानों की लगभग पांच बीघे की गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई।भुक्त भोगी के अनुसार सभी किसानों की लगभग70 से 80 हजार रुपये की क्षति हो गयी है। उक्त आशय की जानकारी ग्राम प्रधान अरविंद सिंह पटेल ने देते हुए बताया कि घटना की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है ग्रामीणों ने पास में नहर के पानी लेकर बाल्टी लोटे से आग पर काबू पाया भुक्तभोगी किसानों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षतिपूर्ति की मांग की है।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button