Wednesday, May 31, 2023

चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

Must Read

संतोष जायसवाल / हनीफ़ खान (संवाददाता)

★ पकड़े गए दोनों अभियुक्तों पर करमा थाना पर पूर्व में भी गैंगस्टर समेत कई आपराधिक मामले हैं दर्ज़

करमा। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देश पर चोरी से संबंधित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना करमा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-09/2023 धारा 379 भादवि में चोरी गये एक अदद मोटर साईकिल पल्सर मूल्य करीब 50000/- को अभियुक्तगण- भूपेन्द्र कुमार मौर्या पुत्र स्व0 प्रवीण मौर्य निवासी ग्राम पापी (करकी माइनर) थाना करमा सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष, व आकाश मौर्या पुत्र रामसखी निवासी ग्राम पापी (करकी माइनर) थाना करमा सोनभद्र उम्र 22 वर्ष के कब्जे से केकराही बाजार के पास से आज सुबह समय 10.10 बजे गिरफ्तार कर उक्त वाहन बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411/413 भादवि की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तगणों न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत किये जाने हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में-
देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना करमा, उ0नि0 रुपेश कुमार सिंह ,हे0का0 मनीराम सिंह, हे0का0 चन्दन सिंह, का0 दीपक कुमार पटेल थाना करमा जनपद सोनभद्र आदि शामिल रहे।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page