Sunday, May 28, 2023

अवैध शराब की खेप लेकर जा रहे थे बिहार, अचानक लगी ट्रक में आग, चढ़े पुलिस के हत्थे

Must Read

आनन्द कुमार चौबे/अंशु खत्री (संवाददाता)

सोनभद्र । आज दुद्धी पुलिस के हांथ बड़ी सफलता लगी है। दुद्धी पुलिस ने एक ट्रक से 5320 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कांफ्रेंस का मामले का खुलासा करते हुए बताया कि “दुद्धी पुलिस रविवार को रजखड़ से हांथीनाला रोड पर गस्त कर रही थी। इस दौरान एक ट्रक जली हुई अवस्था में गरदरवा मोड़ से पहले मुख्य सड़क पर खड़ी थी। जिसकी चेकिंग के दौरान उसमें से विभिन्न ब्रांड की 16620 बोतल से 5320 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने मौके से बाड़मेर-राजस्थान निवासी रामा राम पुत्र नेहरा राम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह यह शराब हरियाणा से भूसी में छिपाकर बिहार ले जा रहा था और ट्रक का अगला पहिया पंचर हो गया लेकिन वह पंचर पहिए पर ही गाड़ी चलाते हुए ले जा रहा था कि गरदरवा के पास ट्रक में आग लग गया जिससे ट्रक का केबिन और अगला हिस्सा जलकर छतिग्रस्त हो गया। आग लगने के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया था। गिरफ्तार ट्रक चालक के विरुद्ध दुद्धी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।”

गिरफ्तरी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

● प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र राय थाना दुद्धी

● उ0नि0 दिग्विजय सिंह थाना दुद्धी

● उ0नि0 ओमप्रकाश यादव थाना दुद्धी

● हे0का0 संजय सिंह, संजय यादव, का0 अंकुर तिवारी

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page