सोनभद्र

UP News : यूपी में 26 जनवरी तक हाई अलर्ट

लखनऊ

★ यूपी में 26 जनवरी तक हाई अलर्ट।

★ अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाई अलर्ट।

★ 10 हजार सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर।

★ रामनगरी में लगभग 13 हजार पुलिसकर्मियों का कड़ा पहरा।

★ डीजीपी मुख्यालय स्तर से 31 आईपीएस,44 एएसपी,140 सीओ,208 निरीक्षक,1196 उपनिरीक्षक तैनात।

★ 5 हजार मुख्य आरक्षी व आरक्षी के अलावा 26 कंपनी पीएसी,7 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एटीएस व एसटीएफ की टीम तैनात।

★ अयोध्या में यलो व रेड जोन में 400 सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से जोड़कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से संदिग्धों पर रखी जा रही नजर।

★ अयोध्या में खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित संगठन SFJ के 3 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश में 26 जनवरी तक हाई अलर्ट जारी।

★ सभी जिलों में चेकिंग बढ़ाए जाने के साथ ही रेलवे ट्रैक की सघन निगरानी के निर्देश।

★ लखनऊ,प्रयागराज,वाराणसी, अंबेडकरनगर,गोंडा व गोरखपुर से अयोध्या जाने वाले मार्गों पर 21 जनवरी की सुबह से पास लगे तथा आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को ही प्रवेश।

★ अयोध्या जाने वाले मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा

★ डीजीपी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम व इंटरनेट मीडिया सेल भी हाई अलर्ट पर

★ अयोध्या के आसपास के जिलों में पीएसी की कंपनियों को रिजर्व
रखा गया

★ एनएसजी समेत अन्य केंद्रीय सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां भी मुस्तैद

★ एंटी माइन व एंटी ड्रोन सिस्टम समेत अन्य अत्याधुनिक उपकरणों की मदद कड़ी सुरक्षा तैयार किया गया

★ इंटेलिजेंस, सुरक्षा मुख्यालय, जीआरपी, एटीएस व एसटीएफ समेत अन्य प्रमुख शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी मुस्तैद

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page