Wednesday, May 31, 2023

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

Must Read

उमेश शर्मा संवाददाता

* समाजसेवी रवि गुप्ता ने अधिवक्ता सभागार में आयोजित किया सम्मान समारोह

* जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महामंत्री सहित विभिन्न पदाधिकारी हुए शामिल।
पलिया अधिवक्ता सभागार में नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

पलियाकलां-खीरी। तहसील के अधिवक्ता सभागार में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद लखीमपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट विनय कुमार सिंह व जिला महामंत्री मनोज जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता रवि गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।

समाजसेवी व भाजपा नेता रवि गुप्ता ने तहसील सभागार में पलिया बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष जीवन प्रकाश मैनरो, महामंत्री अजीत सिंह, संयुक्त मंत्री, राजीव सिंह व एड. रवीन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष रामू त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष संजय राठौर, पुस्तकाल अध्यक्ष शेखर नाग व अंकेक्षक खुर्शीद आलम को अंगवस्त्र ओढ़ाते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समारोह आयोजक रवि गुप्ता ने कहा कि पलिया जिला बनाओ बहुत पुराना मंच है। कहा कि एक दिन पलिया जिला बनकर रहेगा। कहा कि पलिया का स्थान विश्व के मानचित्र पर स्थापित है। प्रदेश का इकलौता दुधवा टाइगर रिजर्व होने के नाते पलिया का समुचित विकास होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी नवनिर्वाचित वकील पदाधिकारियों को बहुत बहुत शुभकानाएं देते हुए उनके अच्छे कार्यकाल की कामना की। साथ ही पूर्व पदाधिकारियों की भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए हम सराहना की। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं जिस तरह से अधिवक्ता संघ की पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने अपने पद का पूर्ण उत्तरदायित्व एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन किया है। उसी तरह से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी पूर्व पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में अपने उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। मुख्य अतिथि एडवोकेट विनय कुमार सिंह ने कहा कि वह समारोह आयोजक रवि गुप्ता का वह बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं। आज रवि गुप्ता ने समारोह का आयोजन कर हमारे नवनिर्वाचित अधिवक्ता साथियों को सम्मानित किया, यह हमारे लिए गौरव की बात है। संघ के हम समस्त अधिवक्ता रवि गुप्ता का आभार व्यक्त करते और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। कार्यक्रम को बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्रीश द्विवेदी, पूर्व महामंत्री बनारासी लाल चौधरी, पूर्व कोषाध्यक्ष, राजीव भार्गव व मधुसूदन तिवारी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान भगीरथ शाक्य, प्रमोद कुमार मौर्य, राम प्रकाश पाल, बसन्त कुमार प्रजापति, अशर्फीलाल शर्मा, रमाशंकर पाण्डेय, गुलाम वारिश, अमित महाजन व रमेश चन्द्रा सहित बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। समारोह का संचालन एडवोकेट विकास गुप्ता ने किया।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page