सोनभद्र

चांचीकला में कलशयात्रा के साथ यज्ञ शुरू

पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)

– 6फरवरी को उपमुख्यमंत्री ने किया था भूमि पूजन

कोन (सोनभद्र) । शक्तिधाम पीठ चांचीकला परिसर मे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुरुआत कलशयात्रा के साथ मंगलवार से प्रारंभ हो गयी ।महिनों से चल रही यज्ञ की तैयारी मे कलशयात्रा मे क्षेत्र हजारों श्रद्धालुओं ने सोननदी से जल उठाकर यज्ञ का शुरुआत किया जहां रात्रि मे वृन्दावन से आयज मशहूर कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन चल रहा है।एकबार फिर चांचीकला मे इनदिनों चहलपहल काफी बढ गयी है। बतादे कि छ फरवरी को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व समाज कल्याण मंत्री संजीव गोड समेत तमाम जनप्रतिनिधियों द्वारा यज्ञ का भूमि पूजन किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष शक्तिधाम पीठ का वार्षिकोत्सव के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम कराया जाता है। इस वर्ष भी लक्ष्मी नारायण महायज्ञ ,रासलीला व प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा है।पूरे क्षेत्र मे भक्ति भावना का धूम है। क्षेत्रवासियों से यज्ञ मे आकर लाभ लेने का भी अपील किये है।जानकारी के अनुसार यज्ञ व रासलीला का कार्यक्रम 7 फरवरी से 13 फरवरी तक व पूर्णाहुति 14 फरवरी को विशाल भंडारा के साथ समापन होगा।यज्ञ पूज्य बशिष्ठ नारायण स्वामी जी महाराज के तत्वावधान मे चल रहा है।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button