Monday, March 27, 2023

ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर में चालक गम्भीर

Must Read

धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)

-केबिन के भीतर फंसे चालक को निकालने में लगे डेढ़ घण्टे के दौरान सड़क पर लगा रहा जाम

-विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड गांव में एन एच 75 पर हुई बड़ी दुर्घटना

विंढमगंज।थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में रींवा रांची राजमार्ग पर मंगलवार को दोपहर में दो ट्रकों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें ट्रक का चालक डेढ़ घंटे तक केबिन के भीतर फंसा रहा। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। गंभीर हालत में ट्रक चालक को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने के बाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था बहाल कराई। जानकारी के मुताबिक दुद्धी से विंढमगंज की ओर जा रही कोयला लदी ट्रक जैसे ही जोरुखाड़ गांव में पहुंची, सामने से आ रही हाईवा चेचिस से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें ट्रक का चालक विजय कुमार (45वर्ष) निवासी बैरपान, थाना अनपरा डेढ़ घंटे तक केबिन के भीतर ही फंसा रहा। काफी मशक्कत के बाद उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। इस दौरान दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

ताज़ा ख़बरें

नगरीय निकाय चुनाव के किये सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी मिलने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सपा पर बरसे

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ओबीसी आयोग की रिपोर्ट स्वीकार करते हुए पिछड़ा वर्ग...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page