धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)
-केबिन के भीतर फंसे चालक को निकालने में लगे डेढ़ घण्टे के दौरान सड़क पर लगा रहा जाम
-विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड गांव में एन एच 75 पर हुई बड़ी दुर्घटना

विंढमगंज।थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में रींवा रांची राजमार्ग पर मंगलवार को दोपहर में दो ट्रकों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें ट्रक का चालक डेढ़ घंटे तक केबिन के भीतर फंसा रहा। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। गंभीर हालत में ट्रक चालक को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने के बाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था बहाल कराई। जानकारी के मुताबिक दुद्धी से विंढमगंज की ओर जा रही कोयला लदी ट्रक जैसे ही जोरुखाड़ गांव में पहुंची, सामने से आ रही हाईवा चेचिस से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें ट्रक का चालक विजय कुमार (45वर्ष) निवासी बैरपान, थाना अनपरा डेढ़ घंटे तक केबिन के भीतर ही फंसा रहा। काफी मशक्कत के बाद उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। इस दौरान दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।