Monday, March 27, 2023

शर्मसार : हवश में बाधा बनी मासूम की चाचा ने की हत्या

Must Read

उन्नाव । 1 जनवरी को मासूम को हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है । मासूम की हत्या की वजह को जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे । रिश्ते के चाचा का मृतका की मां से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसमें मासूम में बाधक बनी हुई थी । मासूम को रास्ते से हटाने के लिए चाचा ने हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली और मां को पता तक नहीं चला । पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मामले में मुकदमा दर्ज कर मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है ।

उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के कुशालपुरा गांव की रहने वाली 5 वर्षीय सिम्मी 30 जनवरी को दोपहर अपनी ही अमरूद के बाग में खेल रही थी। कुछ देर बाद जब नहीं दिखी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गांव के लोगों से पूछताछ की देर शाम तक कोई जानकारी न मिलने पर परिजन परेशान हो गए और मामले की जानकारी थाना फतेहपुर 84 पुलिस को दी । पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू की । मगर बच्ची का कोई पता नहीं चला । 1 जनवरी को गांव के बाहर करीब एक किलोमीटर दूर खेतों में उसके शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। मासूम के सिर और कान पर चोट के निशान मिले थे ।आईजी रेंज तरुण गाबा ने भी घटनास्थल पर जाकर गहन जांच पड़ताल की थी और SP उन्नाव को तत्काल खुलासे के निर्देश दिए । SP ने ASP शशिशेखर सिंह के नेतृत्व में 3 टीमों को खुलासे में लगाया था। घटना को लेकर गांव के एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी । पूछताछ में पुलिस को बड़ा सुराग हांथ लगा है । पुलिस ने म्रतक के रिश्ते के चचेरे चाचा अखिलेश को हिरासत में लिया तो हत्या का चौकाने वाला सच सामने आ गया । अखिलेश ने बताया कि म्रतक बच्ची की मां से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था । बच्ची बाधा बन रही थी । जिसके चलते उसको रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था । 30 जनवरी को बेटी को बाग से उठाकर गला दबाकर हत्या कर दी थी । जिसके बाद शव को खेत मे छिपा दिया था । ASP शशिशेखर सिंह ने बताया कि मासूम की हत्या का खुलासा किया गया है । रिश्ते के चाचा ने ही हत्या की थी । आरोपी का बच्ची की मां से प्रेम संबंध थे, जिसमें बच्ची बाधा बन रही थी, जिसके चलते हत्या को अंजाम दिया ।

ताज़ा ख़बरें

ट्राई साइकिल व व्हील चेयर वितरित

रमेश कुमार ( संवाददाता ) दुद्धी। सोमवार को दिव्यांग जन सशक्तिकरण योजना के तहत दुद्धी ब्लाक परिसर में एक कार्यक्रम...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page