सोनभद्र

Sonbhadra News : व्यापारी को बंधक बनाकर पैसे की मांग करने वाले गिरोह का पुलिस के किया पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

सोनभद्र । बागपत के व्यापारी को षणयंत्र के तहत मारकुण्डी बुलाकर बंधक बनाकर पैसा मांगने वाले गिरोह का चोपन पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल एक महिला सहित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके पास से पाँच मोबाइल और दो बाइक भी बरामद किया है।

आज पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि “बागपत निवासी व्यापारी आशीष राणा (25वर्ष) उर्फ़ गुड्डू पुत्र सतेंद्र राणा मोबाइल एसेसीरीज बेचने का काम करता है। गिरफ्तार अभियुक्तों शीतल चौबे पुत्र लक्ष्मीकान्त चौबे निवासी ढुटेर थाना शाहगंज, संदीप कुमार पाठक उर्फ दीपू पुत्र राधेश्याम पाठक निवासी बरौली थाना शाहगंज, आशीष मौर्य पुत्र रामगुपुत मौर्य निवासी रजधन थाना चोपन, किशन हरिजन पुत्र नरायण हरिजन निवासी कमहरिया बलुई बंधा थाना चोपन, रंजीत कुमार पुत्र केशव हरिजन निवासी रजधन थाना चोपन और रुपाली उर्फ सुनीता उर्फ बिन्दु पत्नी विवेक तिवारी निवासी पूरब मोहाल महिला थाने के पास संदीप पटेल के मकान में थाना रा0गंज ने योजनाबद्ध तरीके से गत 8 दिसंबर को आशीष से मोबाइल पर बात कर मारकुण्डी बुलाकर रजधन गाँव में गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत के मकान में बंधक बना लिया और व्यापारी आशीष के भाई दीपक राणा को फोन कर बारकोड के माध्यम से ₹5000 मंगाया। इसके बाद आशीष को कुरहुल की पहाड़ियों पर ले जाकर रात भर रखा और उसे जान से मारने और छेड़खानी में फँसाने की धमकी देकर उसके भाई से एक लाख रुपये की और मांग की। इस दौरान 10 दिसंबर को आशीष मौका पाकर वह अपनी जान बचाकर भाग निकला और चोपन थाने पर आकर प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश में जुट गयी। आज सुबह मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने मारकुण्डी स्थित करगरा मोड़ से एक घटना में शामिल महिला सहित सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से पाँच मोबाइल, दो बाइक और कपड़ों से भरा एक बैग बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 20 हजार रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।”

अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह, व0उ0नि0 उमाशंकर यादव, उ0नि0 योगेन्द्र पाण्डेय, हे0का0 योगेश चन्द्र मौर्या, का0 सुनील कुमार यादव, का0 करन कुमार और म0का0 वंदना यादव थाना चोपन शामिल रहे।

ये भी पढ़ें – Sonbhadra News : वन भूमि पर अतिक्रमण व कब्जे के मामले में हुई कार्रवाई

ये भी पढ़ें – Sonbhadra News : वार्षिकोत्सव ‘Srijan Fest’ ने मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने बांधा समां

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page